नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- लाल किला पर्यटकों के लिए शनिवार तक बंद किया नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। लाल किला के पास बम धमाके के बाद लाल किला को पर्यटकों के प्रवेश के लिए शनिवार तक बंद कर दिया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इसे लेकर सूचना जारी की है। एएसआई ने बताया कि धमाके को लेकर अभी जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने एएसआई से दो और दिन लाल किला को पर्यटकों के लिए बंद करने के लिए कहा है। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा कि अभी लाल किला के पास घटना स्थल की जांच की जा रही है। ऐसे में जांच में समन्वय बनाने के लिए यह किया है। ऐसे में पर्यटक फिलहाल लाल किला घूमने के लिए नहीं जा सकेंगे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...