मधुबनी, सितम्बर 7 -- झंझारपुर । युवा क्लब झंझारपुर इस वर्ष इंद्र पूजा के पंडाल में एक और नया प्रयोग किया है। इंद्र पूजा का पंडाल लाल किले जैसा बनाया गया है। पूरी तरह लाल किले के स्वरूप में बना भव्य पंडाल के ऊपर तिरंगा झंडा फहरा रहा है। यह तिरंगा पूजा के आयोजन में देश प्रेम का संदेश दे रहा है। बीते वर्ष भी युवा क्लब के सदस्यों ने पंडाल को संसद भवन के तर्ज पर बनाया था। उस वक्त संसद भवन का पूरा स्वरूप दिया गया था और शानदार तिरंगा लहरा रहा था। इस वर्ष लाल किले का स्वरूप दिया गया है। पूजनोत्सव के व्यवस्थापक दीपक पोद्दार ने बताया कि इंद्र पूजा का आयोजन पिछले 28 वर्षों से हो रहा है यह झंझारपुर वासियों के हृदय में बस चुका है। लोग पूजा पंडाल और आयोजन में नए प्रयोग का इंतजार करते हैं। नए स्वरूप की बात सोचते हैं। उनके इस वश्विास पर खडा उतरने के लिए ...