कानपुर, मार्च 8 -- कानपुर। कानपुर स्थित लाल इमली में एक सप्ताह से बिजली नहीं आ रही। बकाया बिल के चलते केस्को ने बिजली काट दी है। इस वजह से सुरक्षाकर्मियों को काफी परेशानी भी हो रही। कर्मचारियों ने समस्या के निदान की मांग की है। लाल इमली कर्मचारी संघ ने 35 महीने के वेतन मांग के बाद भी नहीं देने पर रोष जताया है। बताया गया कि बीआईसी के अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा गया था। होली के समय वेतन न मिलने से कर्मचारियों के सामने संकट बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...