रुडकी, अगस्त 14 -- लालू हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि पूर्व में भी दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। रुड़की कोतवाली को जबरदस्तपुर निवासी अमजद ने तहरीर देकर बताया कि भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू के खेत में पशु अवशेष मिले थे। इन अवशेषों के मिलने पर रजा कुरैशी निवासी जौरासी पक्ष के साथ भाई की कहासुनी होने लगी थी। आरोप है कि आठ जुलाई को रात के वक्त भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू अपने खेत से घर की ओर आ रहा था। तभी रणसुरा रोड जौरासी पर रजा कुरैशी पक्ष के लोगों ने भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले की सूचना मिलने पर परिवार भी मौके पर पहुंचा था। जहां रजा कुरैशी पक्ष के लोगों ने परिवार से भी गाली-गलौज कर मारपीट की थी। मारपीट में भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू को गंभीर चोटें लगी थी। जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया थ...