जामताड़ा, जून 11 -- मिहिजाम। राजद कार्यकर्ताओं ने भागा उत्क्रमित विद्यालय में बुधवार को पार्टी के सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर जामताड़ा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष भोला यादव, प्रदेश महासचिव दिवाकर यादव एवं उत्तम सिन्हा ने स्कूली बच्चों के बीच केक काटकर लालू यादव का जन्म दिन मनाया। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष ने स्कूली बच्चों के बीच फल और कॉपी का वितरण किया। भोला यादव ने कहा कि लालू यादव गरीबों एवं दलितों के मसीहा हैं। जिन्होंने गरीब गुरबा एवं समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए हमेशा काम किया। वे हमेशा सामाजिक न्याय के लिए लड़ते रहे। मौके पर स्कूल के शिक्षक सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...