पटना, जनवरी 9 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्र ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में विशेष अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी और उनके परिवार के सदस्यों को दोषी करार दिये जाने को सच्चाई की जीत कहा है। उन्होंने कहा है कि पद पर रहते हुए लालू ने सरकारी खजाना लूटा है। भ्रष्टाचार करने की सजा अदालत ने दी है। साथ ही अदालत ने लालू परिवार के खिलाफ कड़ी टिप्पणी भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...