पटना, नवम्बर 15 -- जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद राजनीति के धृतराष्ट्र हो गए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि जिस बेटी ने पिता की प्राणरक्षा की हो, वह परिवार को अलविदा कह रही है। उसकी कराह बहुत भारी पड़ेगी। यही नहीं लालू प्रसाद का यह कृत्य भी उनके अपराधों की ही श्रेणी में शामिल हो जाएगा। वे परिवार के मुखिया हैं, लेकिन अपनी भूमिका नहीं निभा रहे। लालू परिवार में अंदरूनी कलह चरम पर है। रोहिणी आचार्य की ओर से परिवार व पार्टी छोड़ने के मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य प्रवक्ता ने कहा जिस बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधी हो, वह घर और पार्टी छोड़कर जा रही है और लालू प्रसाद खामोश हैं। वे सब कुछ जानकर भी चुप हैं। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी इस मुद्दे पर सवालों के घेरे में हैं। लालू की पार्टी तो बिखर ही चुक...