जहानाबाद, जून 23 -- भाजपा ने अंबेडकर का अपमान करने के विरोध में अंबेडकर चौक पर दिया धरना जहानाबाद, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के चित्र को पैर तले रखकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा किए गए कथित अपमान के खिलाफ अंबेडकर चौक पर भाजपा ने महाधरना का आयोजन किया। जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश केसरी की अध्यक्षता में आयोजित धरना का संचालन जिला महामंत्री अनिल ठाकुर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माण सभा के अहम सदस्य बाबा साहेब का जीवन चरित्र समाज के सर्वांगीण विकास का पथप्रदर्शक रहा है। राजद सुप्रीमो ने उनके तैलचित्र को अपने पैर के नीचे रखकर अपने अहंकारी मानसिकता को दर्शाया है कि वह बाबा साहेब से ऊपर हैं। इससे उनकी दलि...