पटना, मई 25 -- जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी कह रहे हैं कि तेजप्रताप हमारे बड़े भाई हैं। वहीं, लालू प्रसाद कह रहे हैं कि तेजप्रताप यादव को उन्होंने घर और पार्टी से निकाल दिया है। इस तरह लालू का परिवार चूहा-बिल्ली का खेल खेल रहा है। नीरज कुमार ने जारी बयान में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती को जब लालू प्रसाद के घर से निकाला गया, तब उनका संस्कार क्यों नहीं जागा? आज लालू का जमीर अचानक जग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...