नई दिल्ली, जून 23 -- राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अगले सत्र के लिए नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। सोमवार राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव के साथ पार्टी कार्लाय पहुंचे लालू प्रसाद ने चुनाव पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे के नामांकन पत्र सौंपा। मंगलवार को इसकी जांच की जाएगी। इधर जदयू की ओर से फौरन प्रतिक्रिया सामने आई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि एक सजायाफ्ता का पंजीकृत पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना नौवां आश्चर्य है। हालांकि, लालू प्रसाद का फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है। नीरज कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल का मतलब ही है लालू यादव का परिवार। वे जेल में रहें या नजरबंद रहें, राष्ट्रीय अध्यक्ष वही रहेंगे। लेकिन यह नौवां आश्चर्य है कि एक रजिस्टर्ड पार्...