पटना, जनवरी 10 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री के साथ ही अपने पिता के लिए भी भारत रत्न देने की मांग की है। शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि लालू प्रसाद को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को यह सम्मान मिलना चाहिए, तो उन्हें भी दे दीजिए। क्योंकि कहा जाता है कि मेरे पिता और नीतीश कुमार भाई जैसे हैं। हमारी पार्टी जनशक्ति जनता दल की भी यही मांग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...