नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- राउज एवेन्यू कोर्ट में जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में प्रतिदिन आधार पर सुनवाई जारी है। बुधवार को अदालत ने बताया कि अब तक कुल 27 आरोपियों ने अपनी लिखित दलीलें दाखिल कर दी हैं, जबकि बाकी आरोपियों को एक सप्ताह में लिखित पक्ष रखने की छूट दी गई है। विशेष जज विशाल गोगने की अदालत ने स्पष्ट किया कि अब पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से आरोप पर बहस बाकी है। इस संबंध में अदालत ने उनकी दलीलें चार सितंबर से सुनने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...