लखीसराय, जून 9 -- लखीसराय, ए.प्र.। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 33 लाली व काली पहाड़ी क्षेत्र में चार दिनों से खराब मोटर बनाकर जलमीनार चालू कर दिया गया। रविवार को सभी घरों में पानी की सुविधा मिलने से खुशी देखी गई। ज्ञात हो कि मुहल्ले में चापाकल व बोरिंग कराना आसान नहीं है। इसीलिए सरकार ने काली पहाड़ी-लाली पहाड़ी के पास बसे लोगों के लिए पीएचईडी विभाग के द्वारा पाइप जलापूर्ति योजना के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है। वहां के आस पास के बसे तीन हजार से अधिक आबादी के लोग इसी पंप के सहारे पानी पीने को मजबूर है। गर्मी के मौसम में पानी की जलापूर्ति बहुत ही जरूरी है। वही पीएचईडी विभाग के द्वारा लगाए गए मोटर खराब रहने के कारण लोग पानी के लिए तरस रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...