सीवान, सितम्बर 16 -- सिसवन, एक संवाददाता। चैनपुर बाजार में 8 सितंबर की रात अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई लाली यादव की हत्या के पांच दिन बाद भी पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हत्या के बाद मृतक की पत्नी सीमा देवी ने दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें दो पर सीधे संलिप्तता, छह पर षड्यंत्र व सुपारी देने का आरोप लगाया गया है, जबकि दो अन्य व चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों पर गोली मारने का आरोप है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी करने का दावा कर रही है। घटना की रात ही एसपी ने एसआईटी का गठन भी किया था, लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर, घटना के बाद से कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता परिजनों से मिलकर न्याय का आश्वासन दे रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद प...