कोटद्वार, नवम्बर 13 -- नगर निगम के अंतर्गत देवी रोड़ स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में खेल सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी है। सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को भी विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तीसरे दिन पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रीप्राइमरी वर्ग की लालीपोप रेस बालक वर्ग में करन प्रथम, शिवांश बिष्ट द्वितीय एवं आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में वैष्णवी ने प्रथम, अविका रावत ने द्वितीय एवं रुहिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी वर्ग बाल विद बास्केट रेस बालिका वर्ग में स्नेहा भाटिया प्रथम, सुहानी द्वितीय एवं अवनी एवं श्रद्धा अमोली संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालक वर्ग में अयांश रावत ने पहला, आरव सिंह ने दूसरा और शिवांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टेबल टेन...