मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धर्म रक्षा अभियान समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद मार्केट स्थित कार्यालय परिसर में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 160वीं जयंती मनाई गई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सोहन प्रसाद व संचालन समिति के संयोजक अजय कुमार ने किया। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। वक्ताओं ने उनके बलिदान को याद किया। मौके पर डॉ. विमल, डॉ. वैद्यनाथ प्रसाद, दीनबंधु आजाद, आकाश भारती, मुन्नी चौधरी, गणेश प्रसाद, दिलीप कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...