मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। महान स्वतंत्रता सेनानी, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लाला लाजपत राय के संघर्षमयी जीवन, स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान तथा उन्हें दी गई पंजाब केसरी की उपाधि पर विस्तार से प्रकाश डाला। वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सुनील सिंघल ने भी विचार साझा किए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक कंसल, गोपाल गुप्ता, नवनीत कुच्छल, विशाल गर्ग, बबीता गुप्ता, रेणु गर्ग, संजय मित्तल, प्रमोद मित्तल, संजय गर्ग, विजेंद्र पाल, कमलकांत शर्मा, योगेश मित्तल, प्रदीप गर्ग, लोकेश बंसल, विवेक मित्तल, नवनीत गुप्ता, रजत गोयल, शोभित गुप्ता, रजत धीमान, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, सुशील गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग उ...