चतरा, मार्च 14 -- चतरा, प्रतिनिधि। लाला प्रीतम बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जितने मोड किशनपुर चतरा में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम हषोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के निदेशक सह सचिव लाला प्रसाद साहू ने उपस्थित प्रशिक्षु शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं प्रशिक्षकों को होली पर्व त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में त्योहारों और उत्सवों का आदिकाल से ही काफी महत्व रहा है. होली भी एक ऐसा ही त्यौहार है, जिसका धार्मिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से विशेष महत्व है। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सतीश कुमार सिंह अपने शुभकामना संदेश में कहा कि होली पर्व त्यौहार प्रत्येक समुदाय को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है। व्याख्याता रंजीत कुमार ने होली मिलन समारोह के आयोजन के मूलभूत उद्देश्यों पर प्रकाश डालते...