गंगापार, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के अखिलानंद त्रिपाठी ने शिकायती पत्र दिया कि लालापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी तरहार में यमुना नदी से अवैध बालू खनन और परिवहन के लिए रास्ता बनाया जा रहा है जबकि यह प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप लगाया कि इसके पहले भी इस तरह का प्रयास किया जा चुका है। इस संबंध में एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल, खान अधिकारी प्रयागराज एवं एसओ लालापुर को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...