गुमला, जनवरी 16 -- रायडीह। प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र उपरखटंगा पंचायत अंतर्गत लालमाटी गांव में शुक्रवार को आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए बीडीओ प्रधान हांसदाक स्वंय पहाड़ी चोटी पर बसे इस गांव में पहुंचे और कुल 40 कंबल वितरित किया। लालमाटी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। गांव तक पहुंचने के लिए समुचित सड़क मार्ग नहीं है। यहां आदिम जनजाति कोरवा और मुंडा समुदाय के परिवार निवास करते हैं। जिन्हें रोजमर्रा की आवश्यक सुविधाओं के लिए भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।कंबल वितरण के दौरान बीडीओ हांसदाक ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की...