गिरडीह, जून 25 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के लालबाजार में हुए बवाल के मामले की खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद जांच कर रहे हैं। इस बाबत थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल के द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि सरिया निवासी 51 लीटर जल लेकर बाबाधाम जा रहे विराट सिंह व लालबाजार के एक व्यक्ति के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। दोनों आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि सोमवार को राजदाह धाम से विराट सिंह 51 लीटर जल लेकर बाबा धाम जा रहे थे। इसी क्रम में लालबाजार के पास दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद रोड जाम कर दिया गया था। दोनों समुदाय के लोगों का इस मामले में अलग-अलग कहना है। पुलिस दोनों समुदायों के आरोपों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...