कोडरमा, मई 21 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को गश्ती के क्रम में एक प्लास्टिक बोरी में महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान लालबाग स्टेशन पर प्लेटफार्म के बगल में झाड़ी के पास संदिग्ध हालत में रखा हुआ एक प्लास्टिक की बोरी देखा गया। उक्त प्लास्टिक की बोरी के बावत आसपास बैठे यात्रियों से पूछा गया तो किसी भी यात्री के द्वारा उसपर अपना दावा पेश नहीं किया गया। लिहाजा शंका के आधार पर बोरी को वहीं पर चेक किया गया तो उसके अंदर चार पॉलीथीन में पांच-पांच लीटर का कुल 20 लीटर देशी महुआ शराब पाया गया। जब्त शराब की कीमत करीब दो हजार रुपए आंका गया है। गश्ती के दौरान सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षी श्रवण कुमार, आरक्षी जितेन्द्र कुमार,भोला कु...