वाराणसी, जनवरी 11 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। शास्त्रीजी की जीवन यात्रा से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। उनका जीवन साधारण परिवार के सदस्य से देश के महान नेता और प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा थी। इतने बड़े पद पर रहते हुए भी लालच उन्हें छू भी नहीं सका। यह कहना है कैंट विस क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव का। वह रविवार को रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता कर रहे प्रो.श्रद्धानंद ने कहा कि शास्त्रीजी शुचिता पूर्ण राजनीति के संवाहक थे। मुख्य वक्ता डॉ.नीरजा माधव ने कहा कि उनका 18 महीनों का प्रधानमंत्रित्व काल भारतीय राजनीति का टर्निंग पॉइंट था। डॉ.अनुपम गुप्ता, अशोक जायसवाल, सृजन श्रीवास्तव ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में बेनी माधव, डॉ.अजय गुप्ता, मधुकर चित्रांश, अशोक ...