साहिबगंज, फरवरी 22 -- साहिबगंज। सदर प्रखंड के मखमलपुर दक्षिण पंचायत के मुसहरी टोला मे बीते शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे आग लगने से पांच घर जल गए। ग्रामीणों के मुताबिक पुतुल रिखियासन, किशनदेव रिखियासन, बिजली देवी, सपना देवी, दारा रिखियासन के घर में रखे सभी समान जल गए हैं। आग सबसे पहले पुतुल रिखियासन के घर में लगी । देखते ही देखते आग पांच घरों को अपनी जद में ले लिया। पुतुल रिखियासन ने बताया कि गांव में श्राद्धकर्म में भोज खाने घर बंद करके गए थे। तभी पड़ोसी ने उन्हें घर में आग लगने की जानकारी दी । उनके घर पहुंचते ही देखा कि घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से हैंडपंप व पंपसेट से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर, घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। वहीं...