सीतामढ़ी, मई 28 -- बैरगनिया,एक संवाददाता।पूर्वी चंपारण को जोड़नेवाली लालबकैया नदी में स्नान करने अपने दोस्तों के साथ गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड-15 पटेल टोला निवासी अखिलेश सिंह के 17 वर्षीय पुत्र केशव कुमार मंगलवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ लालबकैया नदी में स्नान करने गया था। वहां स्नान करने के दौरान केशव नदी से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने बचाओ-बचाओ कहकर चिल्लाने लगा तो कुछ लोगों ने नदी के गहराई से केशव को बाहर निकाला फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ ग्रामीणों की भीड़ जुट गई,चिकित्सक ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया।अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण परिजन शव को बाइक से घर ले गए ततपश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज द...