श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के लालपुर हरीडीह में आखिर बच्चों को पका पकाया भोजन मिलने लगा। स्कूल में पिछले एक साल से मिड डे मील नहीं बना था। जिसे हिन्दुस्तान ने अपने 14 अगस्त के अंक में प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेकर डीएम ने शिक्षा विभाग को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया और शुक्रवार से स्कूल में एमडीएम बनने लगा। डीएम के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा राजकिशोर ने गुरुवार को स्कूल पहुंच कर प्रधानाध्यापिका तनवीर हैदर व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सलामत खां से बातचीत की। इसके बाद प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिया कि प्रतिनिधि मीनू के अनुसार भोजन बनवाएं। इस पर शुक्रवार से स्कूल में एमडीएम का चूल्हा जलने लगा और बच्चों को भोजन दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा राजकिशोर ने बताया कि श्रावस्ती जिला ...