रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- किच्छा, संवाददाता। लालपुर की वनखंडी कॉलोनी में चोरों ने पुलिस कांस्टेबल का घर खंगाल लिया। घटना के समय कांस्टेबल समेत परिवार वाले पैतृक गांव गए हुए थे। परिवार के लौटने पर ही नुकसान का आकलन हो पाएगा। स्थानीय लोगों ने बढ़ती चोरियों पर रोष व्यक्त किया है। कांस्टेबल लक्ष्यनाथ गोस्वामी की वर्तमान में बागेश्वर में तैनाती है। उनका लालपुर की वनखंडी कॉलोनी में घर है। यहां उसका परिवार रहता है। कुछ दिन पूर्व लक्ष्यनाथ गोस्वामी का परिवार अपने पैतृक गांव बागेश्वर गया है। सोमवार रात्रि चोर लक्ष्यनाथ के घर का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे रखी अलमारी तोड़ कर सारा समान निकाल लिया। सुबह जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तब फोन पर लक्ष्यनाथ को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही लक्ष्यनाथ परिवार के साथ वापस चल दिए। परि...