रुद्रपुर, मई 26 -- किच्छा। लालपुर क्षेत्र में आस्था कॉलोनी के पास एक व्यक्ति का शव मिला। वह नशे का आदी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि लालपुर में आस्था कॉलोनी के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 48 वर्षीय पुष्पेन्द्र सिंह राठी पुत्र प्रीतम सिंह राठी के रूप में हुई। एसएसआई सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पुष्पेंद्र नशे का आदी था। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...