हरिद्वार, सितम्बर 6 -- शनिवार देर शाम लालढांग क्षेत्र के ग्रामीणों ने भारी संख्या मे इकट्ठा होकर नया गांव तिराहे से लेकर लालढांग गांधी चौक तक कैंडिल मार्च निकाला। ग्रामीणों ने एक ही लक्ष्य एक ही नारा, लालढांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग बनाओं हमारा, रोड नहीं तो बोट नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि राज्य का गठन हुए 25 वर्ष हो गए किन्तु उत्तराखंड राज्य कि लाईफ लाईन कंडी मार्ग लालढांग चिल्लर खाल कोटद्वार रामनगर का आज तक डामरिकरण नहीं हो पाया है। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने आज लालढांग बाजार में कैंडल मार्च निकाला। लालढांग गांधी चौक पर हुई सभा कों सम्बोधित करते हुए कंडी रोड़ संघर्ष समिति के संयोजक कीर्ति मोहन द्विवेदी ने कहा कि 20 नवंबर 2008 को सड़क के निमार्ण का शासनादेश तत्कालीन सचिव अनूप बधावन द्वारा किया गया था किन्तु 17 वर्ष व्यतीत जाने के बाद...