कोटद्वार, सितम्बर 7 -- पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े सैनिकों ने लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण की बाधाओं को दूर करने की मांग की है। कहा कि इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने से कोटद्वार व पहाड़ी क्षेत्र की जनता को देहरादून जाने के लिए यूपी के रास्ते से होकर नहीं जाना पड़ेगा। इस संबध में परिषद की रविवार को ई सी एच एस प्रांगण में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लंबे समय से रूका पड़ा है। वर्तमान में क्षेत्रीय सामाजिक संगठन मोटर मार्ग निर्माण के लिए आंदोलित हैं और समय-समय पर चेतावनी रैली निकालकर सरकार को मोटर मार्ग निर्माण के लिए आगाह भी कर रहे हैं। इस मोटर मार्ग के निर्माण से कोटद्वार व पहाड़ी क्षेत्र की जनता को देहरादून जाने के लिए यूपी के नजीबाबाद से होकर नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए जन...