घाटशिला, सितम्बर 22 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला शहरी क्षेत्र में टुमांगडुंगरी से लेकर राजस्टेट तक लगभग 20 स्थानों पर मां दुर्गा की आराधना होती है। सभी स्थानों पर मां दुर्गा के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ती है। लेकिन लालडीह के भातृसंघ दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा हर साल अपने नये-नये थीमों की बदौलत सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचने में सफल रहती है। लालडीह भातृ संघ पूजा की बात करें तो यहां पर 1977 से मां दुर्गा की पूजा की शुरुआत हुई थी। यहां स्व. बिस्तु राय चौधरी, स्व. बी के सोनी, स्व. काली सरकार, स्व. गौतम रसूल्, स्व. अशोक दास, संजय बोस, शक्ति बोस आदि ने पूजा प्रारंभ किया था, जो आज तक चल रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूजा कमेटी के अध्यक्ष भोला झा, महासचिव अमित राय, कोषाध्यक्ष गोपाल कोईरी, मुख्य सदस्य अरबिंद प्रमाणिक, बा...