बगहा, सितम्बर 20 -- बगहा। धनहा थाने में हुये सिरियल मर्डर के एक मामले में आरोपियों पर दोष सिद्ध हो गया है। एक सप्ताह बाद सजा सुनायी जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी अपर लोक अभियोजक प्रभु प्रसाद ने बताया कि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रविरंजन की कोर्ट ने दोनों पक्षों की ओर से पेश किए गए साक्ष्य, सबूत, गवाही को ध्यान में रखते हुए पाया कि सकलदेव यादव अमल उर्फ अमला यादव, कमल यादव तथा हीरा यादव ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। कोर्ट ने दोषी पाया और एक सप्ताह के बाद सजा सुनायी जाएगी। अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट को साक्ष्य देते हुए प्रभारी एपीपी प्रभु प्रसाद ने कांड के सूचक, डॉक्टर, आईओ समेत कुल नौ लोगों की गवाही के साथ आरोपितों के खिलाफ धनहा थाने में दर्ज कांड में सकलदेव यादव कमल यादव, अमला यादव व हीरा यादव ने एक ही तरीके से ...