फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- बल्लभगढ, संवाददाता। टेलीग्राम पर टास्क पूरा करके घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से करीब 4 लाख रुपये ठग लिए। घटना 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव सुनपेड के विनोद कुमार ने बताया कि उसके व्हाटसएप पर घर बैठे पैसा कमाने का मैसेज आया।जिसमें उसे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए कहा गया। इसके बाद वह टेलीग्राम से जुड़ गया। इसके बाद उसे टास्क देकर उसे पूरा करने के लिए कहा गया। शुरूआत में तो पैसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। उसके बाद साइबर अपराधियों ने उससे 4 लाख रुपये ठग लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...