प्रयागराज, जून 23 -- प्रतियोगी छात्र ने मात्र 45 दिन में रुपये तीन गुना करने के झांसे में आकर 72 हजार रुपये गंवा दिया। साइबर ठगी की जानकारी होने पर कीडगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मिर्जापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में बरेज गांव निवासी जितेंद्र चौरसिया नईबस्ती कीडगंज में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। 12 जून को यूपी एग्जाम वाले चैनल पर पैसा तीन गुना करने का विज्ञापन देखा। उसने एक नंबर पर वाट्सएप मैसेज भेजा। इसके बाद अनुष्का सिंह नाम की यूपीआई आईडी भेजी गई। उसे बताया गया कि 45 दिन में पैसा तीनगुना होकर बैंक खाते में पहुंच जाएगा। उसने 12 व 13 जून को कुल 45 हजार रुपये अनुष्का सिंह के खाते में भेजा। अगले दिन उसे कविता देवी के नाम की आईडी दी गई। इस पर भी उसने लगभग 27 हजार रुपये भेज दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...