देवघर, दिसम्बर 23 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के रांगा मोड़ निवासी शिव कुमार नामक युवक ने साइबर थाना में फर्जी निवेश कंपनी पर 21.4 हजार रुपए की ठगी की शिकायत की है। शिकायत के अनुसार लगभग एक माह पहले खुद को कंपनी प्रतिनिधि बताने वाले एक व्यक्ति ने फोन किया। दावा किया कि विशेष ऑनलाइन निवेश योजना में बहुत कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। शुरुआत के लिए उसने मात्र 500 रुपए निवेश करने की बात कही और बड़े रिटर्न का भरोसा दिया। निकेश झांसे में आ गया और पहले 500 रुपए निवेश किए। उसके बाद 24 घंटे के अंदर 1500 रुपए का रिफंड मिला, जिससे उनका भरोसा और मजबूत हो गया। कंपनी की चालाकी का उद्देश्य युवक को बड़े निवेश के लिए प्रेरित करना था। रोजाना लाभ लौटते देखकर युवक लगातार 500 रुपए निवेश करते रहे। कुछ दिनों बाद कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि यदि बड़ी राश...