मथुरा, दिसम्बर 30 -- बलदेव के प्रसिद्ध अगहन पूर्णिमा लक्खी मेले में ठगी का नया तरीका देखने को मिल रहा है। मेले में युवाओं को एक हजार रुपये जीतने का लालच देकर पैसे ऐंठे जा रहे हैं। खेल के नाम पर स्टील की चिकनी रॉड पर दो मिनट तक लटकने की चुनौती दी जाती है। कहा जाता है कि इस चुनौती को पूरा करने पर एक हजार रुपये दिए जाएंगे, लेकिन पूरे मेले में अब तक किसी ने यह इनाम जीत नहीं पाया। इस खेल में भाग लेने के लिए प्रत्येक युवक से सौ रुपये लिये जाते हैं। दिनभर खेल देखने युवाओं की भीड़ लगी रहती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि चिकनी स्टील रॉड पर पकड़ बनाना लगभग असंभव है। इसके बावजूद युवाओं को झांसे में ले लिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...