मोतिहारी, जनवरी 17 -- मोतिहारी। साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह के चार सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो सीधे-साधे लोगों को लालच देकर खाता का डिटेल सहित अन्य सामान ले लेते थे। गिरफ्तार बदमाशों में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बौधा वार्ड 7 निवासी कुंदेश कुमार कुशवाहा उर्फ छोटू, रक्सौल थाना क्षेत्र के हरनाही गांव निवासी नीरज कुमार, शुभम कुमार व सभ्यता नगर वार्ड 23 निवासी मोहित राज उर्फ रोमियो उर्फ रोमी शामिल है। इसकी जानकारी साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 4 मोबाइल, 17 पासबुक, 15 चेकबुक, 16 एटीएम, 4 ब्लैंक चेक व एक क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार सभी चारों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। मोहित राज मंगाता था खाता में रुपए : साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बत...