गंगापार, जून 7 -- कस्बा समेत आसपास के मुस्लिम मोहल्ले में बकरीद मनाई गई। इस दिन को त्याग और कुर्बानी के तौर पर याद किया जाता है। शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज पढ़ने के साथ-साथ एक दूसरे को गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। कस्बा के कदीमी ईदगाह खानजहांनपुर, जामा मस्जिद खानजहांनपुर, अहले हदीस कदीम इब्राहिमपुर, गौसिया मस्जिद, ईदगाह निंदूरा, अहलादगंज, रावां, राजगंज आधारगंज, चकरावा आदि मोहल्लों में बकरीद की नमाज अदा कर अमन चैन और भाईचारा की दुआ मांगी। इसके बाद अकीदतमंदों ने प्रिय जानवरों की कुर्बानी दी। चेयरमैन प्रतिनिधि मुख्तार अहमद ने सभी को बकरीद की मुबारकबाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...