बगहा, जुलाई 3 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बेतिया-मोतिहारी पथ पर लालगढ़ गांव में मंगलवार की रात वाहन की ठोकर से घायल लालगढ़ वार्ड-3 निवासी जीवन कुमार श्रीवास्तव (44) की मौत हो गई है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है। अस्पताल के नाका प्रभारी मदन कुमार मांझी ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट संबंधित थाने को भेजा जाएगा। वहीं अस्पताल में मौजूद चाचा रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जीवन की शादी नहीं हुई थी। मंगलवार की रात घर के सदस्य खाना खाकर सो गए थे। रात में वे पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी बीच अज्ञात वाहन उन्हें ठोकर मारकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची डायल ...