पलामू, अप्रैल 22 -- विश्रामपुर। प्रखंड के लालगढ़ ग्राम पंचायत के तीन घरों में आग लगने से करीब दो लाख से भी ज्यादा की संपति जलकर नष्ट हो गयी है। घटना सोमवार की देर रात की है। लालगढ़ के भारत चौधरी के घर में बीती रात बिजली के सॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग की लपटें इतनी उग्र हो गयी कि पड़ोसी मुन्ना चौधरी व बबलू चौधरी की घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। घरवालों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचायी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार के सभी पुरुष सदस्य उड़ीसा में मजदूरी करते हैं। घटना के समय घर पर सिर्फ महिलाएं और बच्चे ही थे। मुखिया धर्मेंद्र चौधरी घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाते हुये हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...