हाजीपुर, जुलाई 10 -- लालगंज, संवाद सूत्र। लालगंज में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिसमें 42.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। किसी भी मतदान केंद्र पर लंबी कतार नहीं लगी। मतदाता आते, वोट करते रहे। पंचायत उपचुनाव लिए 92 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 460 मतदानकर्मी को लगाया गया था। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 05 से तीन उम्मीदवार, बसंता जहानाबाद पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 04 उम्मीदवार, घटारो मध्य पंचायत में वार्ड नंबर 08 से वार्ड सदस्य के लिए तीन उम्मीदवार, भटौली भगवान पंचायत के वार्ड 12 से पंच पद के लिए दो उम्मीदवार के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। सभी पदों के लिए मतगणना ग्यारह जुलाई को एबीएस कॉलेज में होगा। यह जा...