आजमगढ़, जुलाई 2 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार में सोमवार को संचारी अभियान को लेकर गोष्ठी हुई। इस दौरान एक से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी एवं दस्तक अभियान को लेकर चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जितनी अधिक स्वच्छता रहेगी, उतनी ही बीमारियां गांव से दूर रहेंगी। गांवो में सफाई अभियान जारी रखने का सफाईकर्मियो को निर्देश दिया। प्रभारी एडीओ पंचायत गणतंत्र श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता मिशन एक जन आंदोलन है। पीपीएम अनीता यादव ने कहा कि गांव में कहीं भी गंदा पानी इकट्ठा न होने पाए। यदि कहीं जलभराव हो गया है, तो उसमें लार्वा नाशक दवा का छिड़काव करें। इस अवसर पर यूनिसेफ बीएमसी अंकिता, सुमित कुमार, सौरभ दुबे, अवधेश सिंह, चिंतामणि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, बालगोविंद यादव, प्रधान पवन यादव, प्रधान रामलखन चौहान स...