आजमगढ़, मई 17 -- लालगंज। लालगंज तहसील परिसर में शुक्रवार को एसडीएम न्यायालय में अधिवक्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक अधिवक्ता को फर्जी बताकर दूसरे पक्ष के वकील हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस एक वकील को पकड़कर चौकी ले गई। हुआ यह कि काली कोट पहना एक व्यक्ति अपने को अधिवक्ता बताकर एसडीएम न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अस्थाना के साथ अभद्रता व गालीगलौज करने लगा। कोर्ट में विवाद की सूचना पर लालगंज पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। जिस व्यक्ति को फर्जी अधिवक्ता बताया जा रहा था, उसे पकड़कर पुलिस चौकी ले गई। इसके बाद कुछ वकील पुलिस चौकी में कार्रवाई को लेकर विरोध जताने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाए...