हाजीपुर, जुलाई 23 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज प्रखंड राजद कार्यालय में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओ की बैठक हुई। जिसमें में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गई। बैठक में चुनाव आयोग के इस कार्य पर सवाल उठाते हुए पवन देव यादव ने कहा कि आयोग अब भारत सरकार के एक मंत्रालय की तरह काम कर रहा है। साजिश के तहत आयोग द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया की जा रही हैं। इसलिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सही एवं पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने में तत्परता बरतने की आवश्यकता है। जिससे कोई भी मतदाता अपने वोट देने के अधिकार से वंचित न हो। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी ने कहा कि सरकार आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के जरिये वो...