हाजीपुर, सितम्बर 6 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर लालगंज सदर-टू एसडीपीओ गोपाल मंडल की अध्यक्षता में पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में थानावार कांडों की गहन समीक्षा करते हुए सभी थानाध्यक्षों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। एसडीपीओ ने गुंडा पंजी, इस्तेहार पंजी, कुर्की पंजी सहित सभी अभिलेखों की जांच करते हुए कहा कि थाना स्तर पर संचालित सभी कार्यों को अद्यतन रखें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें, लगातार गश्त करें और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं। उन्होंने अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए दियारा क्षेत्र में देशी शराब निर्माण पर अंकुश...