हाजीपुर, मई 31 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के पाटवा टोली की महिला कमली देवी ने लालगंज थाना को आवेदन देकर 50 हजार रुपया लूट लेने की बात कही हैं। दिए गए आवेदन में लिखा है कि वह लालगंज पटवा टोली की वार्ड संख्या छह के सुनील कुमार की पत्नी है। 30 मई को लगभग साढ़े ग्यारह बजे अपने घर से 45 हजार रुपए नगद लेकर एक व्यक्ति से लिए कर्ज के पैसे को देने के उद्देश्य लालगंज के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गई थी। बैंक से पांच हजार और निकासी की और कुल 50 हजार होने पर मैं उस व्यक्ति को देने के लिए शाखा से बाहर निकली। इस दौरान दो अज्ञात लोगों ने हमें रोक लिया और कहने लगा कि हम गुजरात से 03 लाख रुपया चुरा कर भागे हैं। जो की एक कपड़े में बंधा हुआ है। बाद में दोनों व्यक्ति ने हमें डरा धमका कर, पिस्तौल दिखाकर हमसे थैली में रखे पैसे को छीन लिया। हम उस चो...