हाजीपुर, अप्रैल 7 -- लालगंज। संवाद सूत्र रामनवमी के अवसर पर लालगंज बाजार में भव्य महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। जिसमें हाथी, घोड़ा, दर्जनों बैंड पार्टी के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जुलूस में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, महावीर हनुमान, संत महात्मा, भारत माता की मनोरम झाकियां निकाली गई। जुलूस में भगवान राम के बाल रूप, किशोरवय अवस्था में धनुष बाण धारण किए रुप, महावीर हनुमान, भारत माता, शिवलिंग, भगवान गणेश की मूर्तियां शामिल थी। जुलूस नगर परिषद क्षेत्र सूर्यना मंदिर से शुरू होकर पुरानी पोस्ट आफिस के रास्ते बरबना होते हुए बड़ी मस्जिद पर निकली, वहां से थाना रोड के रास्ते गांधी चौक, शुक्ला मार्केट, तीनपुलवा चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए नूनू बाबू चौक के रास्ते कामर्स कॉलेज पहुंच कर जुलूस का समापन हो गया। इस दौरान कार्यक...