हाजीपुर, सितम्बर 6 -- लालगंज। गुरुवार की शाम श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लालगंज के द्वारा बाल एवं किशोर श्रम के विरुद्ध धावा दल का गठन कर लालगंज नगर क्षेत्र में छापेमारी की गई। जिस दौरान लालगंज नगर क्षेत्र के धर्मशाला रोड सिनेमा गली के सामने स्थित नाइश फुटवेयर में छापेमारी करते हुए उसमें कार्यरत बाल मजदूर कमालपुर निवासी मोहम्मद जवार के पुत्र मोहम्मद सरफराज को विमुक्त कराया गया। उक्त बाल मजदूर को बाल कल्याण समिति हाजीपुर को सुपुर्द किया गया एवं दुकान के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया। वहीं छापेमारी दल में लालगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीप ज्योति, वैशाली श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजन कुमार ओझा, जंदाहा श्रम परिवर्तन पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन तथा सीएसए इंचार्ज शालिनी भारती शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...