प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- लालगंज तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एएसपी पश्चिमी व एसडीएम ने फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की। समाधान दिवस पर कुल 86 शिकायतें आयीं। जिनमें से पांच शिकायतों का अफसरों ने मौके पर निस्तारण कराया। सर्वाधिक 47 शिकायतें राजस्व विभाग से रहीं। पुलिस विभाग से 23 शिकायतें आईं। एएसपी पश्चिमी ने थानाध्यक्षों को फरियादियों की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिये। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने मातहतों को लम्बित शिकायतों के पारदर्शितापूर्ण निस्तारण की बात कही। सीओ आशुतोष मिश्र ने भी पुलिस से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक अमित शुक्ल, एसडीओ विद्युत आशुतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक रामचंद्र त्रिपाठी, लेखपाल संघ अध्यक्ष केके सरोज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...