हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- लालकुआं, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने लालकुआं-प्रयागराज के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन के संचालन की घोषणा की है। यह विशेष गाड़ी 18 सितम्बर से 7 नवम्बर तक कुल आठ फेरों के लिए चलाई जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि 04117 प्रयागराज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 सितम्बर से 6 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को प्रयागराज से रात 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। 04118 लालकुआं-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष ट्रेन 19 सितम्बर से 7 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को लालकुआं से दोपहर 2:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी ट्रेन मार्ग में फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर,...